कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में वायरस के कारण 75 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 13 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में 5194 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अभी तक 149 लोगों की मौत हुई है। बता दें कोरोना वायरस को देखते हुए इस समय देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।
यूपी में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों को रात 12 बजे से सील करने का निर्णय लिया है। वहीं आगरा में कोरोना से पहली मौत होने की खबर है। इसके अलावा आगरा में ही आज मां-बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है।
इन जिलों को किया जाएगा सील:
बस्ती, लखनऊ,वाराणसी, महराजगंज, , बुलंदशहर, नोएडा, गाज़ियाबाद, शामली, कानपुर, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद और बरेली।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों को 13 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इन जिलों में सबसे ज्यादा पश्चिमी यूपी के जिले हैं। जिनमें कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले निकलकर सामने आए हैं। इन जिलों में लोग अब जरूरी सामान लेने भी घर से नहीं निकल सकेंगे।" alt="" aria-hidden="true" />
ये जिले बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक के लिए सील किए गए योगी सरकार ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए बुधवार को 15 जिलों को सील करने का फैसला लिया है। इन 15 जिलों में लगातार जमातियों या उनके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ये जिले बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक के लिए सील किए गए हैं। यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि इन सभी जिलों के सारे घरों को सेनेटाइज किया जाएगा और यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलिवरी के जरिये की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार ने लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में नए प्रतिबंध बुधवार रात 12 बजे से लागू होगा। इस दौरान केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी। सिर्फ मीडिया, मेडिकल व पुलिस वालों को ही घर से निकलने की इजाजत होगी। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
राज्य में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 332 पहुंच चुकी है और अब भी ये आंकड़ें लगातार बढ़ते दिखाई दे रहें हैं, 332 में से आधे से ज्यादा मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 332 में से 27 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 62 मामले आगरा में है