बस्ती मण्डल चौकी प्रभारी कांटे जितेंद्र कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ अथक प्रयास करके किया सराहनीय कार्य संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री आनन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे अवैध शराब विक्रय / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनॉक 28.02.2020 को प्रभारी पुलिस चौकी कांटे उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा सुबह 03.30 बजे टेमा रहमत चौराहे पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग के दौरान बोलेरो मैक्सी ट्रक से 180 पेटी मे 8640 शीशी (180 ml धारिता की), 2140 रुपये नकद के साथ 02 अभियुक्त – 1- पुष्पेन्द्र अहिरवार 2 – दिलकेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 127/20 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण 1 – पुष्पेन्द्र अहिरवार पुत्र गंगाराम निवासी रनिपुरा थाना वाजना जनपद छत्तरपुर मध्यप्रदेश हालमुकाम दयाल नगर अमर नगर वार्ड नं0 19 थाना सूरज कुण्ड जनपद फरीदाबाद हरियाणा ।2 – दिलकेश कुमार पुत्र रामवचन निवासी करनपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर हालमुकाम दयालनगर अमर नगर वार्ड नं0 19 मकान नं0 – 1445 थाना सूरज कुण्ड जनपद फरीदाबाद हरियाणा । बरामदगी का विवरण बोलेरो मैक्सी ट्रक रजिस्ट्रेन न0 HR 38 AA 6544 (कूटरचित वाहन नम्बर) वास्तविक नम्बर HR 38 AA 6504 से 180 पेटी मे 8640 शीशी (180 ml धारिता की), 2140 रुपये नकद अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान गाड़ी के कागजात मांगने व चालक से ड्राइविंग लाइसेंस की मॉग करने पर हीलाहवाली करने से कड़ाई के साथ पूछने व वाहन की चेकिंग के दौरान चालक की केविन से HR 38 AA 6504 नम्बर की पीले रंग की रेडियम की नम्बर प्लेट व आरटीओ दफ्तर द्वारा दिया गया वास्तविक नम्बर प्लेट जिस पर क्रम सं0 AA 1000434785 व AA 1000434786 अंकित नम्बर प्लेटे बरामद हुई तथा पकड़े गये दोनो अभियुक्तो की जामा तलाशी से कुल 2140 रुपये नकद व वाहन की तलाशी से 180 पेटी मे 8640 शीशी (180 ml धारिता की) कुल करीब 1555 लीटर हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 07 लाख रुपये है । बरामद पैसो के बारे मे पूछने पर बताये कि पिछले महीने मे हम लोगो ने हरियाणा से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बेचा था यह रुपये उसी के है । बरामद गाड़ी के सम्बन्ध मे पूछने पर बताये कि यह गाड़ी मेरे मित्र बबलू सोलंकी निवासी बुलन्दशहर की है और इनके ही सहयोगी बृजेश यादव निवासी फरीदाबाद हरियाणा इन दोनो लोगो का माल वाहन मे है जो हम लोगो के साझेदार है इस बरामदगी से जनपदीय पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 5000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।
बस्ती मण्डल चौकी प्रभारी कांटे जितेंद्र कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ अथक प्रयास करके किया सराहनीय कार्य